ग्वालियर। महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण पूर्व मंत्री और महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि मराठा समाज की भावनाओं के हम साथ हैं. आंदोलनकारी ने सरकार को जो समय दिया है, उसमें रास्ता निकाल कर समाधान करने की कोशिश कर रहे है. डेमोक्रेसी में कोई भी आंदोलन होते हैं तो वह सरकार के लिए बड़ा मामला होता है. इस आंदोलन में लगभग नियंत्रण पाया जा चुका है.
एमपी चुनाव पर क्या बोले पवैया: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में राम मंदिर मुद्दे को लेकर जयभान सिंह पवैया का कहना है कि अभी से कुछ ही समय बाद अयोध्या जी में इतिहास की बहुत बड़ी घटना घटित होने वाली है. श्री रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. लाखों बलिदानों के बाद ऐसा सपना पूरा हो रहा है. उसको पूरा करने के लिए लाखों कार्यकर्ताओं ने खून बहाया, पसीना बहाया और जेल काटी. चुनाव में भी राम कला मंदिर का पोस्टर लगेगा. वह भी डंके की चोट पर, क्योंकि वह राष्ट्र की सम्मान का स्मारक है.
अगर भारतीय जनता पार्टी अपने राम मंदिर का इस चुनाव में लाभ ले रही है तो वह भी अपनी मॉडल बाबरी ढांचे का फोटो लगाकर अपने नेताओं का रूदन करते हुए फोटो लगा सकते हैं और वोट मांगे. हम कांग्रेस को क्यों रोक रहे हैं.
जयवीरू के बयान पर भी रखी राय: सीएम शिवराज सिंह और नरेंद्र सिंह तोमर की जय- वीरू जोड़ी पर जवान सिंह पवैया का कहना है कि शिवराज जी ने चुटकी लेते हुए बहुत बड़ी बात कह दी थी. अब दोनों तरफ से जो चुटकिया ली जा रही है, मैं ऐसा मानता हूं की अटल बिहारी वाजपायी की राजनीति को पसंद करता हूं, थोड़ी बहुत चुटकियों, थोड़ी बहुत मजाक चुनाव के समय होना चाहिए, जिससे माहौल अच्छा बना रहे.