ग्वालियर। बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मंत्री जयभान पवैया ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन किया है. पवैया ने कहा कि हम सभी रामकृष्ण की रक्त परंपरा कै हैं. राम मंदिर आंदोलन में कई मुस्लिम कारसेवकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. उस समय ऐसे मुस्लिम कवि भी थे, जिन्होंने आंदोलन को मजबूती देने के लिए कविताएं लिखी थी.
मुसलमान कार सेवक भी थे आंदोलन का हिस्सा
जयभान सिंह पवैया ने कहा कि सभी मुसलमानों को इन कार सेवकों का अनुसरण करना चाहिए. हिंदुस्तान में रहने वाले सभी लोग राम-कृष्ण के रक्त परंपरा के हिसाब से वंशज हैं. पवैया ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक एकता ही राष्ट्र की असली पहचान है. सरसंघचालक का बयान देश में सभी को जोड़ने वाला है, इसके अलग-अलग अर्थ नहीं निकाले जाने चाहिए.