ग्वालियर। मध्यप्रदेश के इंदौर में लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा पढ़े जाने को लेकर सियासत जारी है. इसी को लेकर बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक और महाराष्ट्र के सह संगठन प्रभारी जयभान सिंह पवैया ने कहा कि इसे हम हनुमान चालीसा पर राजनीति नहीं कहना चाहिए. यह भारत के जनमानस की प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि इस देश में सभी की आस्था का सम्मान है, लेकिन धर्म विशेष के लोगों को दिए जा रहे विशेषधिकार का विरोध है. (Jaibhan Singh Pawaiya statement on loud speaker)
लाउड स्पीकर को लेकर कही यह बातः जयभान सिंह पवैया ने कहा कि अगर किसी धर्म विशेष को विशेष अधिकार दिए जाएंगे, तो लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. भाई-भाई का नारा देकर कोई भाई विशेष अधिकार मांगे, तो यह ठीक नहीं है. हिंदूवादी संगठन लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा पाठ करने की बात कर रहे हैं. मैं उनके इस कदम का समर्थन करता हूं. यदि सरकार चाहती है तो देश-प्रदेश का सांप्रदायिक सौहार्द रहे तो धर्म के नाम पर विशेष अधिकार देना बंद करना होगा. (hanuman chalisa row)