मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपनी ही सरकार पर जयभान सिंह पवैया का ट्वीट, रानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर क्यों नहीं गए मंत्री ? - tomb of laxmi bai gwalior

पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने अपने ही सरकार के नए नवेले मंत्रियों को निशाने पर लिया है. जयभान सिंह पवैया ने मंत्रियों को लेकर ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि मध्यप्रदेश के नए मंत्रिगण जब ग्वालियर आए तो वीरांगना लक्ष्मी बाई की समाधि पर दो फूल चढ़ाने क्यों नहीं गए?

Jaibhan Singh Powaiya
पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया

By

Published : Jul 11, 2020, 6:44 PM IST

ग्वालियर।मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने अपने ही सरकार के नए नवेले मंत्रियों को निशाने पर लिया है. जयभान सिंह पवैया ने मंत्रियों को लेकर ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि मध्यप्रदेश के नए मंत्रिगण जब ग्वालियर आए तो वीरांगना लक्ष्मी बाई की समाधि पर दो फूल चढ़ाने क्यों नहीं गए ?

याद रखें यह प्रजातंत्र और मंत्री परिषद शहीदों के लहू से ही उपजे हैं इतना तो बनता है. पवैया ने मंत्रियों से सवाल से पूछा है, साथ ही तंज भी कसा है. हालांकि पवैया कैमरे पर आने से बच रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि जो हालत थे. उसको लेकर उन्होंने ट्वीट किया है.

बता दें कि शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में ग्वालियर-चंबल का दबदबा रहा है. साथ ही सिंधिया समर्थक मंत्री ओपीएस भदौरिया, मंत्री तोमर कल ग्वालियर आए थे. इस दौरान उन्होंने सिंधिया परिवार के छत्रियों पर तो गए थे लेकिन लक्ष्मीबाई की समधि पर नहीं गए. जिसको लेकर पवैया ने अपनी ही सरकार के मंत्रियों पर सवाल खड़े किए हैं.

कांग्रेस ने किया पवैया के ट्वीट का सपोर्ट

पवैया के ट्वीट के समर्थन में कांग्रेस भी उतर गई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि उसका यह आदर नहीं करते हैं. ये कृतघ्न लोग हैं. देश जिनके बलिदानों को लेकर कृतज्ञता व्यक्त करता है, उनकी समाधि पर न जाना एक तरह से कृतघ्नता है. यह एक गलत परंपरा की शुरूआत बीजेपी ने की है. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. महारानी लक्ष्मीबाई को नमन करते हैं. वहां मंत्रियों को जाना चाहिए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details