ग्वालियर। प्रॉपर्टी टैक्स वसूली में अनियमितताओं की शिकायत के मामले में 8 अफसरों के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने मामला दर्ज किया है. आरोप है कि अधिकारियों ने 50 संपत्तियों पर लगभग 2 करोड़ रुपये टैक्स कम जमा कराया था.
प्रॉपर्टी टैक्स घोटाले की जांच, 8 अधिकारियों की बढ़ सकती है मुश्किल
संपत्ति कर घोटाले की जांच में सही पाने जाने पर आठ अधिकारियों पर ईओडब्ल्यू ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ईओडब्ल्यू एसपी रघुवंश भदौरिया के मुताबिक 7 साल पहले राम खिलाड़ी गुर्जर ने नगर निगम सीमा में मंगलम गार्डन सहित प्रॉपर्टी टैक्स पर वसूली में अनियमितताओं की शिकायत की थी. जांच में शहर की लगभग 50 प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली में अनियमितताएं पाई गई हैं. जांच के आधार पर उपायुक्त गुलाब राव काले, उपायुक्त एनके गुप्ता, कर संग्राहक शैलेंद्र शर्मा, महेंद्र शर्मा, शशिकांत शुक्ला, महेश शर्मा, कार्यालय अधीक्षक सुनील पटेल और सहायक संपत्ति कर अधिकारी बालक दास मौर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर लिया गया है.
शिकायत साल 2011 से लेकर 2013 तक प्रॉपर्टी टैक्स घोटाले की जांच की गई. दस्तावेजों और साक्ष्यों के आधार पर ईओडब्ल्यू ने सभी अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.