वारदात से पहले धरे गए बदमाश - बदमाशों से पूछताछ जारी ग्वालियर
ग्वालियर पुलिस के हत्थे चढ़ तीनों इंटर स्टेट क्रिमिनल्स से पूछताछ में कई खुलासे हो रहे हैं. ते तीनों बदमाश बड़ी वारदात करने की फिराक में थे. इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें दबोच लिया.
![वारदात से पहले धरे गए बदमाश interrogation on](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10409077-705-10409077-1611821338285.jpg)
ग्वालियर ! तीन अंतरराज्यीय बदमाश ग्वालियर पुलिस के हाथ लगे हैं. पकड़े गए बदमाशों में से गोलू शर्मा पूर्वांचल के आजमगढ़ का रहने वाला है. दूसरा बदमाश यूनुस खान राजस्थान के धौलपुर का है और तीसरा सद्दाम खान दतिया का रहने वाला है. सद्दाम दतिया का शातिर चोर है. उसके खिलाफ लूट और चोरी के कई केस दर्ज हैं.
SP अमित सांघी ने बताया कि इन बदमाशों को शरण देने वाले संजय वाल्मीकि से भी पूछताछ की जा रही है. ग्वालियर और झांसी पुलिस ने संयुक्त रूप से एक मकान में छापा मारा था. तीनों बदमाशों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. बदमाशों के कब्जे से तीन देसी कट्टे और 25 जिंदा कारतूस मिले हैं. ग्वालियर में लूट और चोरी की दर्जनों ऐसी वारदातें हैं जिनसे पर्दा अभी तक नहीं उठ पाया है. पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा हो सकता है.