ग्वालियर। भ्रष्टाचार, नैतिक पतन व अपराधिक मामले लंबित या वित्तीय जांच वाली निरीक्षकों को अब थाने का प्रभार नहीं मिलेगा. एडीजीपी राजा बाबू सिंह ग्वालियर जॉन की चारों जिलों के एसपी को यह निर्देश जारी किए हैं.एडीजीपी व ग्वालियर आईजी राजा बाबू सिंह ने जोन के चारों जिले ग्वालियर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर के एसपी को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं.
विभागीय जांच वाले निरीक्षकों को नहीं बनाया जाएगा टीआई- एडीजीपी - mp
अपराधिक, भ्रष्टाचार या नैतिक पतन के मामले में लिप्त पुलिसकर्मियों पर एडीजी ने निर्देश जारी किए हैं, जिसके अनुसार ऐसे पुलिसकर्मियों को थाना प्रभारी की जिम्मेदारी नहीं दी जाए और ना ही महत्वपूर्ण स्थान पर नियुक्त किये जाए.
आपराधिक मामले व विभागीय जांच वाले निरीक्षकों को नहीं बनाया जाएगा टीआई
कि ऐसे निरीक्षक जिनके खिलाफ अपराधिक मामला या अन्य किसी तरह की भ्रष्टाचार या नैतिक पतन के मामले में जांच चल रही है. इस तरह जांच लंबित और विभागीय जांच वाले निरीक्षकों को किसी भी स्थिति में थाना प्रभारी की जिम्मेदारी नहीं दी जाए और ना ही महत्वपूर्ण स्थान पर नियुक्त किये जाए. एडीजीपी के नए आदेश में ग्वालियर के 9, शिवपुरी के 5, गुना के 4 व अशोकनगर के 2 पुलिस अफसर प्रभावित हो रहे हैं. इनकी किसी न किसी मामले में विभागीय जांच चल रही है.