मध्य प्रदेश

madhya pradesh

महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ने पुलिस अधिकारियों के साथ ली बैठक

By

Published : Jul 19, 2020, 10:11 PM IST

ग्वालियर में कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

Inspector General Gwalior Zone holds meeting with police officers
पुलिस अधिकारियों के साथ ली बैठक

ग्वालियर।गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक अविनाश शर्मा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी में एसपी राजेश सिंह चंदेल और सीएसपी गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी पोहरी, कोलारस, शिवपुरी और शहर के तीनों थाना प्रभारियों के साथ बैठक ली. बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के निर्देशों का पालन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सभी पुलिस अधिकारियों को आगामी उप-चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अपराधों की रोकथाम और आसामाजिक तत्वों पर वैधानिक कार्रवाई कर बेहतरीन ढंग से कार्य करने के दिशा निर्देश दिए.

बैठक में इन बिंदुओं पर चर्चा की

  1. आगामी उप-चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को अपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखने और अपराध नियंत्रण पर अच्छी पकड़ और बेहतर आसूचना संकलन तंत्र स्थापित करेंगे.
  2. लंबे समय से गंभीर विवेचनाधीन प्रकरण, महिला अपराध जैसे नवविवाहित महिला मर्ग के लंबित रहने के स्पष्ट कारणों की जानकारी ली गई. साथ ही उनके निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
  3. गंभीर अपराधों में जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के दिशा-निर्देश दिए.
  4. गंभीर अपराध घटित होने की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई और वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सूचित करने के लिए निर्देशित किया गया.
  5. बैठक में कोरोना महामारी के संबंध में जानकारी ली और मार्केट व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए निर्देशित किया गया.
  6. यातायात व्यवस्था की जानकारी ली और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के दिशा-निर्देश दिए गए.
  7. अनुसूचित जाति और जनजाति के प्रकरणों की जानकारी लेते हुए निराकरण एवं राहत प्रकरणों के निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details