मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चौराहों पर बूथ बनाकर रखी जाएगी यातायात पर नजर, रुल्स तोड़ने पर होगी कार्रवाई - traffic police gwalior

पुलिसकर्मी हर चौराहे पर बूथ बनाकर ट्रैफिक रुल्स तोड़ने वालों पर नजर रखेंगे. साथ ही अनाउंस करके लोगों को सचेत भी किया जाएगा. वहीं कोई भी नियमों को तोड़ता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. शहर की पुलिस ने यातायात को कंट्रोल करने के लिए ये कदम उठाया है.

ट्रैफिक बूथ

By

Published : Aug 7, 2019, 6:23 PM IST

Updated : Aug 7, 2019, 6:36 PM IST

ग्वालियर। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए अब पुलिसकर्मी सुबह से शाम तक एक बूथ में बैठकर ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों पर नजर रखेंगे. शहर के 12 चौराहों पर ऐसे बूथ बनाए जाएंगे. बूथ में बैठे पुलिसकर्मी अनाउंस कर लोगों को सचेत करेंगे. फिर भी अगर कोई नियम तोड़ता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यातायात बूथ

जहां पुलिस के मुताबिक इन बूथ में सुबह से शाम तक पुलिसकर्मी की ड्यूटी रहेगी. बूथ के ऊपर लाउडस्पीकर लगा रहेगा. अंदर बैठा पुलिसकर्मी चौराहे पर वाहन चालकों की हर गतिविधि पर नजर रखेगा कि किस वाहन चालक की गलती से जाम की स्थिति बन रही है, कौन रोड सिग्नल को जंप कर रहा है, किसने चौराहे पर वाहन को गलत पार्क किए हैं, जिससे दूसरे वाहनों को निकलने में अड़चन हो रही है. इन गलतियों को बूथ के अंदर से ही बैठकर गलती करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी.

यातायात पुलिस ने इसके लिए उन चौराहों को चुना है, जिन पर सुबह, दोपहर और शाम को ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहता है. यहां करीब 7 दिन में बूथ रख दिए जाएंगे और उनके ऊपर एलईडी लगाई जाएगी. उस पर भी ट्रैफिक के नियमों का प्रसारण होगा वहीं शिंदे की छावनी, स्टेशन बजरिया, बारादरी चौराहा, हजीरा चौराहा, इंदरगंज रोड, महाराज बाड़ा, किला गेट और अन्य ऐसे 12 चौराहे चिन्हित कर लिए गए हैं. जहां ट्रैफिक बूथ रखे जाने हैं. इनका इस्तेमाल किस हद तक किया जा सकेगा इसका प्रयोग गोला का मंदिर चौराहे पर देखा जाएगा.

Last Updated : Aug 7, 2019, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details