ग्वालियर।जीवाजी विश्वविद्यालय में कोरोना के चलते इस बार नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल यानी नेक का निरीक्षण अगले 6 महीने के लिए टल गया है. इस महीने यानी जून में नेक का निरीक्षण विश्वविद्यालय में होना था, लेकिन कोरोना के कारण ना सिर्फ विश्वविद्यालय की गतिविधियां पूरी तरह से ठप रही हैं, बल्कि परीक्षाएं तक निरस्त कर दी गई हैं.
अभी जीवाजी विश्वविद्यालय को नेक द्वारा ए-ग्रेड से रेखांकित किया गया है. अब जीवाजी विश्वविद्यालय ए-प्लस के लिए नेक का निरीक्षण कराना चाह रहा था, लेकिन अब यह निरीक्षण 6 महीने बाद यानि नवंबर या दिसंबर में होगा, क्योंकि कोरोना के चलते विश्वविद्यालय में गतिविधियां तब तक चालू हो चुकी होंगी. इस बीच जीवाजी विश्वविद्यालय को नेक के निरीक्षण के लिए अपने यहां कमियां दूर करने के लिए पर्याप्त समय मिल गया है.