मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CCTV कैमरे में कैद हुई अपहरण की वारदात, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार - Innocent kidnapped in Thatipur, Gwalior

ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में हुए मासूम बच्चे के अपहरण कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. आरोपी सीसीटीवी कैमरे में बच्चे को उठाकर ले जाते हुए कैद हो गया था. जिसकी मदद से पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है.

Innocent kidnapping neighbor arrested in Thatipur, Gwalior
पहरण करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार

By

Published : Aug 5, 2020, 7:58 PM IST

ग्वालियर।जिले के थाटीपुर थाना क्षेत्र में एक पड़ोसी ने ही अपने साथी के साथ मिलकर पास में ही रहने वाले मासूम बच्चे को अगवा कर लिया था. आरोपी सीसीटीवी कैमरे में बच्चे को उठाकर ले जाते हुए कैद हो गया था. जिसकी मदद से पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने एक आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.

मासूम का अपहरण करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार

थाटीपुर पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि, दुल्लपुर से एक डेढ़ साल के बालक को किसी ने अगवा कर लिया है. बच्चे के अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई और सभी चेकिंग पॉइंट्स को अलर्ट कर दिया गया. इस बीच सूचना मिली कि, तीन लोग संदिग्ध हालत में पीएनटी चौराहे के पास बच्चे के साथ मौजूद हैं. पुलिस ने जब मौके पर दबिश दी, तो आरोपी भाग निकले, बच्चे को लावारिस हालत में देख पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने सीसीटावी फुटेज के आधार पर एक संविदा शिक्षक राधा कृष्ण को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details