ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल परिसर में पोस्टमार्टम हाउस के नजदीक घायल हालत में मिली महिला की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. उसे पुलिस ने गंभीर हालत में रविवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया था. पहले से हत्या की कोशिश में दर्ज मामले को अब पुलिस ने हत्या में तब्दील कर दिया है.
कंपू पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था. मंगलवार सुबह उसकी मौत होने के बाद अब मामले को हत्या में तब्दील कर दिया गया है. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल महिला के पति ने किसी पर शक नहीं जताया है. इससे पुलिस की परेशानी बढ़ गई है. अब पुलिस का सारा फोकस लास्ट कॉल पर है जो महिला के पास आया था. वहीं महिला की स्कूटी की भी तलाश की जा रही है.