दुर्गा-गणेश पंडालों में दिखेंगे बेटी बचाने वाले संदेश, भक्तों को मिलेगा पोषण प्रसाद
ग्वालियर में शिशु लिंगानुपात में बढ़ोत्तरी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग अब धार्मिक आयोजनों का सहारा लेगा और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे संदेशों को पंडालों व चल झांकियों में प्रसारित किया जायेगा.
ग्वालियर। शिक्षा के प्रति बढ़ावा देने, शिशु लिंगानुपात में बढ़ोत्तरी और लड़कियों के प्रति परिवार और समाज में सम्मान की भावना विकसित करने के लिए, महिला एवं बाल विकास विभाग शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गणेश-दुर्गा उत्सव के दौरान लगने वाले पडालों में लड़कियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने वाले संदेशों के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश झांकियों में प्रसारित करने के लिए कहा जाएगा, साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिए पंडालों में पोषण आहार दिया जाएगा, जिसका नाम पोषण प्रसाद होगा.