ग्वालियर। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमितों को देखते हुए कोविड-19 मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया गया है. इंसीडेंट कमांडर पोर्टल पर सभी अस्पतालों में बेड की स्थिति से वाकिफ होंगे और मरीजों के लिए बेड भी बुक करा सकेंगे. दरअसल कोरोना मरीजों के बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में अभी तक बिस्तरों की स्थिति साफ नहीं हो पाती थी, कि कहां बेड खाली हैं और कहां भरे हुए हैं. इसके लिए कंट्रोल कमांड सेंटर में एक पोर्टल तैयार किया गया है, जिसे कोविड-19 मैनेजमेंट सिस्टम कहा गया है.
कोविड-19 मैनेजमेंट सिस्टम हुआ तैयार, इंसीडेंट कमांडर ऑनलाइन बेड की स्थिति से होंगे रूबरू
जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए कंट्रोल कमांड सेंटर में एक पोर्टल तैयार किया गया है, जिसे कोविड 19 मैनेजमेंट सिस्टम कहा गया है. इस सिस्टम से कोविड अस्पतालों में बेड की स्थिति के बारे में जानकारी मिलेगी.
इसमें सभी अस्पतालों जैसे सुपर स्पेशलिटी, बीमा अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल सहित निजी संस्थानों को पॉजिटिव मरीजों के लिए आइसोलेशन सेंटर के रूप में तैयार केंद्रों में बिस्तरों की स्थिति को रोजाना अपडेट किया जा रहा है, जिससे कि कमांड सेंटर में बिस्तरों की खाली और भरी संख्या के बारे में इंसीडेंट कमांडर को सही जानकारी मिल सके. इस पोर्टल में पॉजिटिव मरीज की जानकारी, अस्पताल में भर्ती मरीज के बारे में जानकारी, बेड संख्या के अलावा होम क्वारंटाइन और होम आइसोलेट की जानकारी भी दर्ज की जाएगी.
एंबुलेंस की वर्किंग पर भी इस पोर्टल के जरिए नजर रखी जाएगी. जिन इंसीडेंट कमांडर को जो भी मरीज एलॉट होंगे उसकी अस्पताल में भर्ती से लेकर छुट्टी तक सभी जानकारी इस पोर्टल में दर्ज की जा सकेगी. जिले में अभी तक कोविड-19 अस्पतालों में 1 हजार से ज्यादा बेड हैं, जबकि 2 हजार बेड आरक्षित किए जा चुके हैं.