ग्वालियर। जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने ग्वालियर के चेंबर ऑफ कॉमर्स में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि अगर जल्द ही जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं किया गया तो देश में गृहयुद्ध जैसे हालात पैदा हो जाएंगे, क्योंकि संसाधन हमारे पास सीमित हैं.उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकारी तंत्र और जनप्रतिनिधि जन जागरण कराएं और मीडिया का सहयोग लें.
इंद्रेश कुमार ने कहा कि मौजूदा दौर में देश के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बेहद जरूरी है, क्योंकि देश के पास सीमित संसाधन है. बेतहाशा बढ़ती जनसंख्या से आने वाले समय में अर्थव्यवस्था संकट में घिर सकती है. इसी कारण आने वाले समय में गरीबी, अशिक्षा, भुखमरी, बेरोजगारी, अपराध और जल संकट बढ़ने के चिंताजनक संकेत हैं.