मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indian Woman Anju In Pakistan: अंजू का परिवार घर में ताला लगाकर हुआ फरार, BSF में थे दादा, पड़ोसियों ने किए खुलासे - अंजू के परिवार वाले घर में ताला डालकर फरार

अपने आशिक से मिलने पाकिस्तान जाने वाली अंजू को लेकर जहां कई खुलासे हो रहे हैं. तो वहीं मीडिया के आने की खबर सुनकर अंजू का परिवार घर में ताला डालकर फरार हो गया. जिसके बाद पड़ोसियों ने कई जानकारी साझा की.

Indian Woman Anju In Pakistan
प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंची अंजू

By

Published : Jul 24, 2023, 8:45 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 9:01 PM IST

पड़ोसियों ने किए खुलासे

ग्वालियर। देश और प्रदेश में सीमा हैदर के बाद अब चर्चाओं में अंजू है. वजह भी दोनों की मिलती-जुलती है. फर्क बस इतना है कि सीमा हैदर अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान से भारत आई है. जबकि अंजू भारत से पाकिस्तान के लाहौर पहुंची है. पाकिस्तान जाने वाली अंजू का परिवार मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहता है. जिले के आंतरी थाना इलाके में टेकनपुर स्थित गांव बोना में रहता है. वहीं जब अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस को मीडिया के आने की जानकारी मिली तो वे घर पर ताला डालकर मौके से फरार हो गए.

BSF में थे अंजू के दादा: अंजू के परिवार के पड़ोसी राम अवतार सिंह गुर्जर ने बताया कि "यह परिवार पिछले कुछ सालों से ही यहां निवास कर रहा है. अंजू के पिता पहले टेलर थे, लेकिन अब घर पर ही रहते हैं. इसके साथ उन्होंने बताया है कि अंजू के पिता तीन भाई हैं और दादा BSF में थे. अंजू का बचपन यहीं इसी गांव में बीता है. बाद में वह अपने मामा के पास उत्तर प्रदेश में रहने लगी और वहीं से उसकी शादी राजस्थान में हो गई थी.

घर पर ताला लगाकर परिवार फरार

घर पर ताला लगाकर फरार हुआ परिवार: वहीं गांव में सरपंच के भाई ने बताया है कि अंजू का परिवार कई सालों से यहीं पर रहता है. उनके दादा बीएसएफ में नौकरी करते थे, लेकिन अंजू बचपन से ही बाहर रहती थी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह परिवार 8-9 साल से बाहर रह रहा था, लेकिन कोरोना के समय इसी गांव में आ गए. इस परिवार का कहीं भी आना जाना नहीं होता है. ग्रामीणों ने बताया है कि "यह परिवार पहले हिंदू था, लेकिन धर्म परिवर्तन कर उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया. अंजू के गांव की खबर सुनते ही गांव वालों में यह खबर आग की तरह फैल गई. मीडिया के आने की खबर जब पिता को लगी तो घर में ताला लगा कर मौके से फरार हो गए. कई मीडिया और अधिकारी अंजू के गांव पहुंचे हैं, जहां उनके पड़ोसियों से जानकारी जुटा रहे हैं. आखिर यह परिवार क्या करता है और कहां-कहां जाता है. साथ ही इनके यहां कौन-कौन आते रहते हैं.

घर पर ताला डालकर फरार हुआ परिवार

ये भी पढ़ें...

दोस्त से मिलने पाकिस्तान पहुंची अंजू: बता दें अंजू जयपुर घूमने का कहकर गई थी, लेकिन वापस ही नहीं लौटी. बाद में पता चला कि वह अपने दोस्त से मिलने पाकिस्तान गई है. अंजू की शादी अरविंद नाम के युवक से हुई थी. दोनों के एक बेटा और एक बेटी है. अंजू की बेटी 15 साल की है. अंजू का कहना है कि उसका और उसके पति के बीच संबंध ठीक नहीं है. भारत लौटने पर वह औपचारिक रूप से पति से अलग हो जाएगी. जबकि अंजू के बच्चों और पति ने का कहना है कि उनमें किसी भी किस्म का कोई झगड़ा नहीं था और ना ही अलग होने की कोई बात हुई है. खबर यह है भी है कि पाकिस्तान के पख्तून कम्यूनिटी ने अंजू को अपनी बहू मान लिया है.

Last Updated : Jul 24, 2023, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details