ग्वालियर।जिले के डबरा रेलवे स्टेशन पर तीन लोग चलती ट्रेन से कूद पड़े. एक युवक किसी तरह बच गया जबकि एक युवक की मौत हो गई. तीसरे युवक का पता नहीं चल सका है. यह घटना जिले के डबरा रेलवे स्टेशन पर केरला एक्सप्रेस में सामने आई है. दरअसल ग्वालियर से झांसी की ओर जा रही केरला एक्सप्रेस का डबरा स्टॉपेज नहीं है. लेकिन तीन लड़के डबरा उतरने के फेर में चलती ट्रेन से कूद पड़े.
हादसे में एक की मौत: हादसे में राजपाल परमार की मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा देवराज परमार गंभीर रूप से घायल हो गया, उसके सिर में गंभीर चोटें हैं और वह बेहोश है. देवराज की उम्र सिर्फ 16 साल बताई गई है. एक अन्य युवक भी इन लोगों के साथ ट्रेन से कूदा था. वह कौन है और कहां गया, इसके बारे में फिलहाल पता नहीं लगा है.
गलत ट्रेन में चढ़े थे युवक: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह लोग चलती केरला एक्सप्रेस से कूदे थे. शायद इन्हें शिवपुरी जाना था लेकिन वह गलती से झांसी जाने वाली ट्रेन में सवार हो गए थे. राजपाल परमार के मोबाइल से इन लोगों की पहचान हुई है. यह शिवपुरी के सीहोर थाना क्षेत्र के मिहावरा गांव के रहने वाले बताए गए हैं. स्थानीय लोग मृतक और घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को फोन लगाते रहे लेकिन आधा घंटे तक एंबुलेंस नहीं आई. तब इन लोगों ने इलेक्ट्रिक गाड़ी से इन लोगों को अस्पताल पहुंचाया और आरपीएफ की चौकी में सूचना दी.