ग्वालियर। भारतीय सेना ने भर्ती के नियमों में बदलाव करते हुए नई भर्ती प्रक्रिया का ऐलान कर दिया है. जिसमें बताया गया है कि पहले चरण में भी सभी उम्मीदवार, जिन्होंने 'इंडियन आर्मी डॉट निक डॉट इन' में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, केवल वही उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे. दूसरे चरण में अनेक राज्यों के भर्ती कार्यालयों द्वारा ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को उनके संबंधित एआरओ द्वारा एक ही प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. जिसमें रैली भर्ती के दूसरे चरण की तारीख और उसके स्थान की पूरी जानकारी प्रोवाइड कराई जाएगी (Selection Process Change in Army Recruitment ). यह सभी उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में शामिल हो सकेंगे. हालांकि फिजिकल टेस्ट में पास उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट देना होगा जिसके मापदंड पूर्व अनुसार ही तय होंगे.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य: सेना भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए सेना के अफसरों ने बताया कि ''नई भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख 16 फरवरी से 15 मार्च तक तय की गई है, जो भारतीय सेना की वेबसाइट पर किया जाएगा. जिसके बाद ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी और पूरे देश में 176 स्थानों पर यह ऑनलाइन परीक्षा होगी. जिसमें हर आवेदनकर्ता के पास 5 परीक्षाएं स्थानों के चयन करने का ऑप्शन भी होगा''.