ग्वालियर। 12 अक्टूबर को राजमाता विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी है. इस अवसर पर केंद्र सरकार 100 रुपए का सिक्का जारी कर रही है. दिल्ली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 100 रुपए का यह सिक्का जारी करेंगे. वहीं ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे.
इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा. जिसमें 35 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा और पांच-पांच फीसदी जस्ता और निकल शामिल रहेगा. राजमाता की बेटी और प्रदेश सरकार में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इस मौके पर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. यह अविस्मरणीय पल है कि राजमाता साहब की जन्म शताब्दी पर पीएम मोदी उनके नाम पर सिक्के का अनावरण जारी करेंगे. हम सभी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए उत्सुक है.