मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजमाता विजयाराजे सिंधिया पर जारी होगा 100 रुपए का सिक्का, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

12 अक्टूबर को राजमाता विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी के अवसर पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में 100 रुपए का सिक्का जारी करेंगे. वहीं ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे.

Rajmata Vijaya Raje Scindia
राजमाता विजया राजे सिंधिया

By

Published : Oct 10, 2020, 12:39 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 7:35 PM IST

ग्वालियर। 12 अक्टूबर को राजमाता विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी है. इस अवसर पर केंद्र सरकार 100 रुपए का सिक्का जारी कर रही है. दिल्ली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 100 रुपए का यह सिक्का जारी करेंगे. वहीं ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे.

इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा. जिसमें 35 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा और पांच-पांच फीसदी जस्ता और निकल शामिल रहेगा. राजमाता की बेटी और प्रदेश सरकार में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इस मौके पर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. यह अविस्मरणीय पल है कि राजमाता साहब की जन्म शताब्दी पर पीएम मोदी उनके नाम पर सिक्के का अनावरण जारी करेंगे. हम सभी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए उत्सुक है.

भारत सरकार जारी करेगा 100 रुपए का सिक्का

ये भी पढ़े-बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य के बिगड़े बोल, कांग्रेसियों को बताया डकैत

हर साल ग्वालियर में राजमाता विजय राजे सिंधिया की छतरी पर बीजेपी भव्य आयोजन करती है, इस साल भी राजमाता को याद करते हुए कार्यक्रम आयोजित की जाएगा. जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. साथ ही कोरोनाकाल के चलते कई बड़े नेता वर्चुअल रूप से मौजूद रहेंगे.

Last Updated : Oct 10, 2020, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details