ग्वालियर।प्रदेश के साथ-साथ ग्वालियर के जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज के 300 से अधिक जूनियर डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. यह सभी जूनियर डॉक्टर अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. इन डॉक्टरों का कहना है कि वह लगातार सरकार से संवाद कर रहे है. बावजूद इसके सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना है और उन्हें हड़ताल पर जाने के लिए विवश होना पड़ा है.
- प्रदेश के 3000 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर
दरअसल, प्रदेश के 3000 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं, इसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर शामिल हैं. यह सभी जूनियर डॉक्टर बुधवार से जयरोग्य अस्पताल के सामने टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. ग्वालियर जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज के 300 से अधिक ऐसे जूनियर डॉक्टर है जो इस हड़ताल में शामिल हैं.