ग्वालियर।जिले में पिछले चार दिनों से चल रहे जन सत्याग्रह आंदोलन को आज संविदा वर्ग-1 के शिक्षकों ने खत्म कर दिया. धरने पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने जल्द ही शिक्षकों की भर्ती कराने का आश्वासन दिया. कैबिनट मंत्री द्वारा आश्वासन मिलने के बाद शिक्षकों ने इस आंदोलन को खत्म किया. वहीं एक शिक्षक का कहना है कि जब तक भर्ती नहीं होती, वे चप्पल नहीं पहनेंगे.
प्रदेश में 30 हजार से ज्यादा संविदा वर्ग-1, 2018 के शिक्षकों की भर्ती न होने पर चयनित शिक्षक संघ पिछसे चार दिनों से शहर के फूलबाग चौराहे पर जन सत्याग्रह नाम का आंदोलन कर रहा है. आज बीजेपी के कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर शिक्षकों से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने जमीन पर बैठकर शिक्षकों से चर्चा की. साथ ही उन्होंने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी भर्ती की शुरुआत की जाएगी. इसके लिए वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया से बातचीत करेंगे. कैबिनेट मंत्री के इस आश्वासन पर शिक्षकों ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया.