ग्वालियर। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी गांधी प्रतिमा के सामने अलग-अलग टेंट लगाकर धरना दे रहे हैं. उनकी मांग है कि वे काफी सालों से काम कर रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें नियमित नहीं किया गया. वहीं चयनित शिक्षक संघ भी धरना देकर सरकार पर दबाव बनाकर अपनी मांगों को मनवाने का प्रयास कर रहा है.
संविदा स्वास्थ्य संघ और चयनित शिक्षक संघ का अनिश्चितकालीन धरना, उपचुनाव के बहिष्कार की चेतावनी - selected teachers union in gwalior
ग्वालियर में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी और चयनित शिक्षक गांधी प्रतिमा के सामने धरना दे रहे हैं. 2018 में चयनित हुए शिक्षक अब तक अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. इसी कारण वे धरना दे रहे हैं. उन्होंने विधानसभा उपचुनाव में सीएम शिवराज का खुलकर विरोध करने की चेतावनी दी है. पढ़िए पूरी खबर...
2018 में चयनित हुए शिक्षक अब तक अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. यदि नियुक्ति नहीं होती है तो उनका कहना है कि वो आगामी समय में होने वाले उपचुनाव और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का खुलकर विरोध करेंगे.
संविदा स्वास्थ्य संघ का भी कहना है कि लगातार सरकार हमारे साथ अन्याय कर रही है. 15 सालों से हमें सरकार भरोसा दे रही है, लेकिन अब तक नियमित नहीं किया गया है. आगामी समय में हमें नियमित नहीं किया गया तो हम भी इस उपचुनाव में सरकार का बहिष्कार करेंगे.