ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर है, दरअसल इंडिया और अफगानिस्तान के बीच ग्वालियर के शंकरपुर स्टेडियम में होने वाला T20 मैच अब नहीं होगा. निरीक्षण करने के बाद बीसीसीआई की टीम ने स्टेडियम में कुछ कामों को अधूरा बताया है और पिच पर थोड़ी कमियां बताई हैं, इसलिए अब यह मैच ग्वालियर की जगह 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. (IND vs Afg T20 Match in Indore)
ग्वालियर में नहीं इंदौर में खेला जाएगा भारत अफगानिस्तान T20 मैच:मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ग्वालियर में 60 बीघा में तैयार हो रही अत्याधुनिक सुविधा युक्त शंकरपुर स्टेडियम में तेजी से काम चल रहा है, इसको लेकर यह बताया गया था कि 14 जनवरी को भारत और अफगानिस्तान के T20 का मैच इसी स्टेडियम में होने वाला है. लेकिन मैच से पहले बीसीसीआई की टीम निरीक्षण करने के लिए स्टेडियम पहुंची तो उसमें अभी कुछ अधूरा कार्य बताया है, इसी कारण यह मैच अब इंदौर के स्टेडियम में खेला जाएगा.