ग्वालियर। जिले में ऑनलाइन बुकिंग में आयकर चोरी का पहला मामला सामने आया है. होटल एंबिएंस ने ऑनलाइन बुकिंग से 8 करोड़ की कमाई की, लेकिन टैक्स और पेनाल्टी की राशि आयकर विभाग में जमा नहीं की. जिसके बाद अब आयकर विभाग टैक्स और पेनाल्टी के एक करोड़ रुपए वसूलेगा.
होटल एंबिएंस ने की आयकर चोरी, वसूला जाएगा टैक्स और पेनाल्टी का एक करोड़ रुपया - टैक्स वसूली
ग्वालियर में होटल एंबिएंस ने ऑनलाइन बुकिंग से हुई कमाई का टैक्स नहीं भरा. जिसके बाद अब आयकर विभाग टैक्स और पेनाल्टी का एक करोड़ रुपए वसूलेगा.
आयकर चोरी
होटल एंबिएंस रेलवे द्वारा लीज पर दी गई जमीन पर रेलवे स्टेशन के बाहर बना है. आयकर विभाग ने चार ट्रैवल एजेंसियों की बुकिंग ट्रेस करने पर होटल प्रबंधन की चोरी पकड़ी. मामले के खुलासे के बाद ऑनलाइन रूम बुकिंग लेने वाले दूसरे होटल भी आयकर विभाग के टारगेट पर हैं.
Last Updated : Sep 10, 2019, 2:40 PM IST