ग्वालियर।कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दुनियाभर के उद्योगों और कारखानों की कमर टूट चुकी है. लॉकडाउन में ढील देने के बाद भी कारखाने सुचारू रुप से शुरू नहीं हो पा रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं मंदिरों को भी इसी समस्या दो चार होना पड़ रहा है और ग्वालियर के सार्वजनिक न्यास के मंदिर और उनके ट्रस्टी परेशान हैं. करीब ढाई महीने से मंदिर के पट बंद होने के कारण वहां चढ़ावा और दान आना बंद हो गया है. मंदिर ट्रस्टियों के सामने पुजारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं.
इस समय अधिकांश मंदिर अपने फंड में जमा राशि से पैसा निकालकर कर्मचारी, पूजा सामग्री और दूसरे काम कर रहे हैं. अचलेश्वर न्यास मंदिर में रोजाना हजारों भक्तों का आना रहता है, लेकिन इन दिनों भक्त मंदिर में नहीं पहुंचा पा रहे हैं. जिससे मंदिर को मिलने वाला दान और चढ़ोतरी भी नहीं आ रही है. ट्रस्टी के मुताबिक मंदिर में चार पुजारी सहित 35 कर्मचारियों का स्टाफ है.