ग्वालियर। एक निजी कंपनी के अफसर को कुछ लोगों ने जमीन का सौदा कर दो करोड़ 30 लाख रुपए का चूना लगा दिया. अब न जमीन मिली न ही रुपए वापस दे रहे हैं. पता लगा कि इसी जमीन का इन लोगों किसी और से भी agreement कर चुके हैं. तत्काल मामले में शिकायत महाराजपुरा थाने में की गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकाने का मामला दर्ज कर लिया है.
दंपत्ति से ठगे 2 करोड़ से अधिक रुपए सोने की ठगीः पुलिस ने महाराष्ट्र, गुजरात के आरोपियों को किया गिरफ्तार
जमीन बेचने के नाम पर दो करोड़ 30 लाख रुपए की ठगी
दरअसल, महाराजपुरा डीडी नगर निवासी हरिओम तोमर मालनपुर स्थित एक निजी कंपनी में ऑफिसर है. 2019 में उन्होंने महाराष्ट्र के गिर्द परगना में 2517 हेक्टेयर जमीन खरीदने के लिए पत्नी ममता तोमर के नाम से एग्रीमेंट किया था. इस agreement पर 10 लोगों के नाम शामिल थे. 2019 में अनुबंध के दौरान हरिओम सिंह तोमर ने दो करोड़ 30 लाख रुपए इनको दिए थे. कुछ महीने बाद रजिस्ट्री कराने के लिए कहा था पर इसके बाद जब उन्होंने registry के लिए कहा तो यह लोग गुमराह करते रहे बीच में कोविड-19 के कारण समय निकाल दिया. इसके बाद जब ठगी का एहसास हुआ तो फिर के दंपति ने अपने रुपए वापस मांगे. जिस पर आरोपी उसे धमकाने लगे.
धोखाधड़ी का मामला दर्ज
इस मामले की शिकायत महाराष्ट्र थाने में की है जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. सीएसपी रवि भदौरिया का कहना इस मामले को लेकर सीएसपी रवि भदौरिया का कहना है कि फरियादी की शिकायत पर महाराष्ट्र थाने में मामला दर्ज कर लिया है. फरियादी के अनुसार उसने जमीन खरीदने के लिए दो करोड़ 30 लाख रुपए दिए थे. उसके बाद यह लोग registry नहीं कर रहे हैं. फरियादी को लंबे समय से गुमराह कर रहे हैं. इसी शिकायत को लेकर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.