मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हैवानियत: कॉलेज जा रही नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म - going to college from home

ग्वालियर में घर से कॉलेज जा रही एक नाबालिग के साथ युवक ने अगवा कर दुष्कर्म किया. जिसके बाद नाबलिग ने पुलिस में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

in gwalior A young man raped a minor going to college from home
ग्वालियर : घर से कॉलेज जा रही नाबालिग के साथ युवक ने किया दुष्कर्म

By

Published : Apr 20, 2021, 10:55 AM IST

ग्वालियर।जिले में घर से कॉलेज के लिए निकली नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई है. नशीला पदार्थ खिलाकर आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं नशीले पदार्थ से युवती की तबीयत बिगड़ गई. जिसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं माता पिता ने थाने में इसकी शिकायत की है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

नशा देकर किया दुष्कर्म

दअरसल शहर की 17 वर्षीय नाबालिग ITI की छात्रा अपने घर से कॉलेज पढ़ने के लिए निकली थी और दोपहर में उसकी सहेली का कॉल परिजन के पास आया. सहेली ने बताया कि उसकी तबीयत बिगड़ गई है. इसका पता चलते ही परिजन कॉलेज पहुंचे और छात्रा को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां छात्रा नशे की हालत में मिली. होश आने पर उसने बताया कि गौरव कोरी नाम के युवक ने नशा देकर उसके साथ गलत काम किया, छात्रा की हालत खराब होने पर परिजनों ने उसे उपचार के लिए भर्ती करा दिया है. वहीं गोला का मंदिर थाना पहुंचकर माता पिता ने पुलिस से शिकायत की.

शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज, आरोपी फरार

जिसके बाद पुलिस ने माता पिता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details