मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में पति ने पत्नी को मारी गोली, जयारोग्य अस्पताल में करवाया गया भर्ती, हालत गंभीर

ग्वालियर संभाग के दतिया जिले के बुंदेलखंड कॉलोनी के निवासी रविंद्र राठौर की शादी कुछ सालों पहले पूनम राठौर के साथ हुई थी, लेकिन एक-दो साल बीत जाने के बाद दोनों पति-पत्नी के बीच दहेज को लेकर विवाद होने लगा.

In a minor dispute, husband shot dead wife

By

Published : May 31, 2019, 6:53 PM IST

Updated : May 31, 2019, 7:20 PM IST

ग्वालियर। दतिया जिले में पति ने मामूली विवाद में पत्नी को गोली मार दी, और मौके से फरार हो गया. वहीं घायल हालत में उसकी पत्नी को जयारोग्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है. गोली मारने का कारण गृह क्लेश बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है.

मामूली विवाद में पति ने पत्नी को मारी गोली


ग्वालियर संभाग के दतिया जिले के बुंदेलखंड कॉलोनी के निवासी रविंद्र राठौर की शादी कुछ सालों पहले पूनम राठौर के साथ हुई थी, लेकिन एक-दो साल बीत जाने के बाद दोनों पति-पत्नी के बीच दहेज को लेकर विवाद होने लगा. इसी विवाद के चलते पत्नी अपने पति को छोड़कर मायके रहने लगी थी. जिसके बाद दोनों परिवार के बीच इस मामले को लेकर समझौता हो गया.
कुछ समय बीत जाने के बाद फिर से पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा. जिसके बाद फिर से इस बात को लेकर ससुराल पक्ष के लोग पूनम राठौर के घर बातचीत करने के लिए पहुंचे. उसी दौरान पति ने गुस्से में आकर कट्टे से अपनी पत्नी को गोली मार दी. जिसके बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए.
उसे घायल हालत में देख परिवार के लोगों ने जनकगंज थाना पुलिस को सूचना देते हुए जयारोग्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी पत्नी के बयान लेकर उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : May 31, 2019, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details