ग्वालियर। चंबल-अंचल में अब पोस्टर वार पर राजनीति शुरू हो गई है. पूर्व मंत्री इमरती देवी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थन करते हुए कहा है कि महाराज कहीं नहीं गए हैं और न ही वह गुमशुदा हैं. लगातार उनके निर्देश पर हम लोग कोरोना के संक्रमण में लोगों की मदद कर रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया 1 जून को ग्वालियर आ रहे हैं और सभी समर्थकों से मुलाकात भी करेंगे. जो कांग्रेसी महाराज के नाम पर चुनाव जीत जाते थे अब उन्हें अपनी जीत का डर सता रहा है.
मध्यप्रदेश में पोस्टर पर राजनीति, इमरती देवी ने सिंधिया का किया बचाव - ग्वालियर आएंगे सिंधिया
चंबल अंचल में अब पोस्टर वॉर पर राजनीति शुरू हो गई है. पूर्व मंत्री इमरती देवी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में कहा है कि महाराज कहीं नहीं गए हैं और न ही वह गुमशुदा हैं.
कमलनाथ और नकुल नाथ के पोस्टर लगाने वालों पर होनी चाहिए FIR
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्टर लगाने वाले कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के सवाल को लेकर इमरती देवी ने कहा ऐसी अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज ही होना चाहिए. साथ ही कहा कि जिन लोगों ने कमलनाथ और नकुलनाथ के पोस्टर भी लगाए हैं उनके खिलाफ भी मामला दर्ज होना चाहिए.