ग्वालियर। ब्लैक फंगस से पीड़ित अपने पिता की जान बचाने के लिए और इंजेक्शन की व्यवस्था के लिए परेशान हो रही ग्वालियर की रेणु शर्मा की मदद के लिए प्रदेश सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आगे आए हैं. ईटीवी भारत के मुद्दा उठाने के बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने रेणु से बात की है, वो रेणु की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को भी मदद करने के निर्देश दे दिए हैं.
ब्लैक फंगस से पीड़ित हैं रेणु के पिता
बता दें कि ग्वालियर की रहने वाली रेनू शर्मा के पिता कोरोना से ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस के शिकार हो गए हैं और वह पिछले 10 दिन से शहर के अपोलो अस्पताल में भर्ती है, लेकिन ब्लैक फंगस की बीमारी में प्रयोग होने वाले इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है इसलिए अस्पताल प्रबंधन ने इंजेक्शन का प्रबंध करने के लिए बोल दिया है. इंजेक्शन के लिए रेनू पिछले एक सप्ताह से कलेक्टर से लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों तक मिली, लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की है. हालात यह है कि उसके पिता की तबीयत बिगड़ती जा रही है, लेकिन उसे इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.