मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर: रेणु की मदद के लिए आगे आए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मदद का दिया भरोसा

ग्वालियर की रेणु शर्मा की मदद के लिए प्रदेश सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आगे आए हैं. ईटीवी भारत के मुद्दा उठाने के बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने रेणु से बात की है, वो रेणु की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को भी मदद करने के निर्देश दे दिए हैं.

impact story
खबर का असर

By

Published : May 25, 2021, 8:11 PM IST

ग्वालियर। ब्लैक फंगस से पीड़ित अपने पिता की जान बचाने के लिए और इंजेक्शन की व्यवस्था के लिए परेशान हो रही ग्वालियर की रेणु शर्मा की मदद के लिए प्रदेश सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आगे आए हैं. ईटीवी भारत के मुद्दा उठाने के बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने रेणु से बात की है, वो रेणु की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को भी मदद करने के निर्देश दे दिए हैं.

ब्लैक फंगस से पीड़ित हैं रेणु के पिता

बता दें कि ग्वालियर की रहने वाली रेनू शर्मा के पिता कोरोना से ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस के शिकार हो गए हैं और वह पिछले 10 दिन से शहर के अपोलो अस्पताल में भर्ती है, लेकिन ब्लैक फंगस की बीमारी में प्रयोग होने वाले इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है इसलिए अस्पताल प्रबंधन ने इंजेक्शन का प्रबंध करने के लिए बोल दिया है. इंजेक्शन के लिए रेनू पिछले एक सप्ताह से कलेक्टर से लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों तक मिली, लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की है. हालात यह है कि उसके पिता की तबीयत बिगड़ती जा रही है, लेकिन उसे इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.

प्लीज... मेरे पापा को बचा लो, एक बेटी ने लगाई मुख्यमंत्री से गुहार

मदद नहीं मिलने पर सोशल मीडिया का सहारा

रेनू के पिता का निजी अस्पताल में तीन बार ऑपरेशन हो चुका है, जिसमें डॉक्टरों ने एक आंख को पूरी तरह निकाल दिया है. शरीर में ब्लैक फंगस इंफेक्शन इतना ज्यादा है कि इंजेक्शन की लगातार जरूरत पड़ रही है, यही वजह है कि डॉक्टर ने परिजनों को जल्द से जल्द इंजेक्शन लाने का बोल दिया है. पिता का जीवन बचाने के लिए बेटी लगातार एक सप्ताह से दर-दर भटक रही है, लेकिन कोई भी अधिकारी और प्रशासन मदद के लिए सामने नहीं आया है. यही वजह है कि रेणु ने सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details