मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मध्यप्रदेश तक पहुंचा फैनी तूफान, तेज आंधी के साथ हुई बारिश से तापमान में आई गिरावट

By

Published : May 3, 2019, 8:38 PM IST

फैनी तूफान का असर अब मध्य प्रदेश के जिलों में भी होने लगा है. ग्वालियर चंबल संभाग का तापमान अचानक से 6 डिग्री गिर गया है. वहीं मंदसौर के मौसम भी बदलाव हुआ है.

मध्यप्रदेश तक पहुंचा फैनी तूफान

ग्वालियर\मंदसौर। देश के समुद्री तट इलाकों के अलावा फैनी तूफान का असर अब मध्य प्रदेश के जिलों में भी होने लगा है. फैनी तूफान के कारण ग्वालियर चंबल संभाग का तापमान अचानक से 6 डिग्री गिर गया है. इसके साथ ही लोगों को तेज हवाएं का भी सामना करने पड़ रहा है. वहीं मंदसौर में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. जिले के कई इलाकों में बूंदाबांदी होने से तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.

मध्यप्रदेश तक पहुंचा फैनी तूफान


ग्वालियर चंबल संभाग में फैनी का असर


संभाग में फैनी तूफान के कारण तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं तेज हवाएं भी चल रही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले समय में यह हवाएं और भी तेज हो सकती हैं. इसके साथ ही हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना बनी रहेगी. वर्तमान समय में ग्वालियर चंबल संभाग में तापमान 44 डिग्री से लेकर 46 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा था. लेकिन आज अचानक से तापमान 38 डिग्री पर आ गिरा है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रहा है.

मंदसौर में भी बदला मौसम का मिजाज


जिले में फैनी तूफान के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है. कई तहसीलों में हल्की बारिश होने के बाद तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं भीषण गर्मी के दौर में अचानक हुई रिमझिम बरसात से लोगों ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details