ग्वालियर। एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. बुधवार को ETV भारत ने दिखाया था कि नगर निगम के रेस्टोरेंट में फूड प्वाइजनिंग का शिकार एक बारात हो गई. इसमें दुल्हन तक शामिल है, जिसके बाद आनन-फानन में प्रशासन रेस्टोरेंट को सील कर दिया है. जांच में पता चला है कि इस रेस्टोरेंट की नगर निगम से लीज एक्सपायर हो गई थी. इसके बाद भी यह चल रहा था.
एफआईआर भी होगी :एडीएम इच्छित गढ़पले का कहना है कि अब इस मामले में एफआइआर कराई जाएगी. पनीर विक्रेता पर भी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि बुधवार को ग्वालियर नगर निगम के बेम्बू रेस्टोरेंट में आयोजित शादी समारोह में फूड प्वाइजनिंग होने के चलते 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए थे. खाना खाने और पानी पीने के बाद महिला-पुरुषों और बच्चों को उल्टी -दस्त की शिकायत होने लगी थी. उन्हें नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा था. दुल्हन बनी नेहा कुशवाहा भी बीमार पड़ गई थी. बाद में उसे आधी रात को ड्रिप चढ़ाने के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा था.