ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी उनसे गले लगकर रोई थी. इस घटना पर कांग्रेसियों ने टिप्पणी करना शुरू कर दिया था. कांग्रेसियों की टिप्पणी पर इमरती देवी ने पलटवार किया है. बुधवार को ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा कि महाराज मेरे लिए भगवान के समान हैं, पिता के समान हैं, कांग्रेसियों को भावनाओं की पहचान नहीं.
सिंधिया मेरे पिता समान- इमरती देवी
गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्री बनने पर उन्हें बधाई देने पहुंची इमरती देवी की आंखों में आंसू देख सिंधिया नें उन्हें गले लगा लिया था. इसे लेकर कुछ विरोधियों में सिंधिया और इमरती देवी को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की थी. इमरती देवी ने कहा कि वह सिधिंया को अपने पिता समान मानती हैं, उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उन्हें कोई क्या कह रहा है. राजनीतिक क्षेत्र में सिंधिया के साथ पहले कांग्रेस और अब बीजेपी में इमरती देवी उनके कट्टर समर्थकों में मानी जाती हैं.