ग्वालियर।शिवराज सरकार में मंत्री रहीं और ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीबी नेता इमरती देवी ने आखिरकार मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा. इस मौके पर इमरती देवी ने कहा कि उन्होने अपने पद से इस्तीफा दिया है अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब चाहे तब इस्तीफा मंजूर करें. उन्हे पार्टी संगठन पर पूरा भरोसा है.
उपचुनाव में सुरेश राजे से मिली थी हार
इमरती देवी शिवराज सरकार में महिला बाल विकास मंत्री थीं. हाल ही में 28 सीटों के लिए हुए विधानसभा उपचुनाव में डबरा विधानसभा क्षेत्र से अपने ही रिश्तेदार सुरेश राजे से 7000 से अधिक वोटों से हार गईं थीं. इमरती देवी डबरा विधानसभा सीट से उप चुनाव लड़ रही थीं और यह मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित सीट रही. इमरती को हराने वाले उनके ही समधी कांग्रेस के सुरेश राजे थे. चुनाव हारने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि आखिरकार इमरती देवी कब इस्तीफा देगीं. लेकिन उपचुनाव के नतीजों के 14 दिन बाद मंगलवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया.
ये भी पढ़ें :उपचुनाव में मिली हार के बाद शिवराज सरकार के तीन मंत्रियों का इस्तीफा
ये तीन मंत्री हारे थे चुनाव