मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज के बयान के बाद बदले इमरती देवी के सुर, ये है पूरा मामला - imarti devi chaned her statment

कुपोषण दूर करने के लिए बच्चों को अंडा बांटने की बात कहने वाली महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती का कहना है कि, 'डॉक्टर ने बताया है कि, दूध से कुपोषण दूर होता है, तो हम कुपोषण के कलंक को दूर करने के लिए बच्चों को दूध बांटेंगे. राज्य सरकार ने पहले ही कहा था कि, मुख्यमंत्री और डॉक्टर जो कहेंगे वो बच्चों को देंगे, बच्चों को ताजा दूध मिले इसके लिए बेहतर योजना बनाएंगे'.

Minister of Women and Child Development, Imrati Devi
महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी

By

Published : Sep 17, 2020, 7:01 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 7:09 AM IST

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आंगनबाड़ियों में दूध बांटने के एलान के बाद अब मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी के सुर बदल गये हैं. इमरती देवी ने कहा कि, 'डॉक्टर ने बताया है कि, दूध से कुपोषण दूर होता है तो हम कुपोषण के कलंक को दूर करने के लिए बच्चों को दूध बांटेगे. राज्य सरकार ने पहले ही कहा था कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और डॉक्टर जो कहेंगे वो बच्चो को देंगे और बच्चों को ताजा दूध मिले इसके लिए बेहतर योजना बनाएंगे'.

आंगनबाड़ियों में अंडे बांटने को लेकर इमरती देवी के बदले सुर

बता दें, मध्यप्रदेश की राजनीति में महीनेभर से अंडा पॉलिटिक्स चल रही थी. मंत्री इमरती देवी आंगनबाड़ियों में कुपोषित बच्चों को अंडा खिलाने पर अड़ी थी. अभी हाल में ही मंत्री इमरती देवी ने कहा था कि, बीजेपी कार्यकर्ता विरोध करेंगे, तब भी अंडा बांटेगे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details