ग्वालियर। जैसे-जैसे प्रदेश में उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे नेताओं की भाषा भी गिरती जा रही है. पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कहने पर सियासी बयानबाजी जारी है. अपशब्दों के बाद अब बयानबाजी का स्तर गाली-गलौज तक पहुंच गया है. मंत्री इमरती देवी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ को 'लुच्चा-लफंगा और शराबी' बता दिया.
कमलनाथ पर पलटवार
पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा आइटम कहे जाने के बाद इमरती देवी के साथ-साथ सीएम शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कई भाजपा नेता कमलनाथ पर निशाना साध चुके हैं. लेकिन शिवराज सरकार में मंत्री और डबरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए राजनीतिक मर्यादा की हदें पार कर दीं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ उस शराबी-कबाड़ी की तरह लुच्चे-लफंगे बन गए हैं, जो राह चलती महिलाओं को छेड़ता है और उन पर आइटम शब्द का इस्तेमाल कर फफ्तियां कसता है.