रेत का अवैध उत्खनन जारी, प्रशासन ने जब्त किए 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली - gwalior news
रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने सात ट्रेक्टर-ट्रॉली को रेत का अवैध परिवाहन करते जब्त किया है.
ग्वालियर। जिले के डबरा-भितरवार में चल रहे अवैध रेत उत्खनन को रोकने के लिए देर रात प्रशासन ने छीमक और ग्वालियर मार्ग पर समाया गांव के पास कार्रवाई करते हुए 7 ट्रैरेक्टर-ट्रॉली को रेत का परिवाहन करते जब्त किया है.
डबरा और भितरवार अनुविभाग में सिंध नदी के लुहारी, भेसनारी, चांदपुर, बाबूपुर बेलगाढ़ा सहित अन्य रेत घाटों पर बड़ी मात्रा में रेत माफिया अपनी दबंगई के दम पर पनडुब्बियों और एलएनटी मशीनों को लगाकर रेत का उत्खनन कर रहे हैं. प्रशासन को इसकी जानकारी भी है पर राजनीतिक संरक्षण की दम पर रेत माफिया लगातार रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं.