मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एंटी माफी अभियान के तहत चार बदमाशों के अवैध तरीके धराशाई - Gwalior

एंटी माफिया अभियान के तहत ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जेल में कैद चार आरोपियों के अवैध निर्माणों को तोड़ दिया है.

Anti mafia campaign
Anti mafia campaign

By

Published : Feb 16, 2021, 10:12 PM IST

ग्वालियर। एंटी माफिया अभियान के तहत ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले चार बदमाश माधो गुर्जर उसका भाई रंजीत सिंह राणा व अशोक जाटव उसका भाई राजेंद्र जाटव द्वारा अवैध तरीके से बनाए गए मकानों को जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम द्वारा धराशायी कर दिया है. वहीं इन चारों बदमाशों पर शहर के थानों में 100 से अधिक आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं. फिलहाल यह चारों बदमाश जेल में अन्य अपराधों के मामलों में सजा काट रहे हैं.

एंटी माफिया अभियान

दअरसल एसडीएम अनिल बनवरिया के मुताबिक बहोड़ापुर थाना क्षेत्र इलाके के रवि नगर में रहने वाले माधो गुर्जर उसका भाई रंजीत सिंह राणा व अशोक जाटव उसका भाई राजेंद्र जाटव द्वारा अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा करके मकान का निर्माण कर लिया था, जिसे प्रशासन ने एंटी माफिया मुहिम के तहत जमींदोज कर दिया.

इस कार्रवाई में नगर निगम के कर्मचारी, एक सीएसपी के साथ दो थाना क्षेत्रों का पुलिस बल भी प्रशासन के साथ इस कार्रवाई में शामिल रही है. वही इन चारों बदमाशों पर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के थानों में धारा 307, 376,506, व अन्य धाराओं में 100 से अधिक आपराधिक मामले पंजीबद्ध है. फिलहाल यह चारों बदमाश जेल में अन्य अपराधों में सजा काट रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details