मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर:अवैध गर्भपात करने वाली डॉक्टर का पर्दाफाश, डिप्टी कलेक्टर खुद मरीज बनकर पहुंची थी नर्सिंग होम - inquiry by the accused

जिला प्रशासन ने एक निजी नर्सिग होम पर कार्रवाई करते हुए एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक डॉक्टर अपने नर्सिंग होम में अवैध तरीके से अबॉर्शन के काम को अंजाम देता था.

gwalior

By

Published : Jun 30, 2019, 7:21 AM IST

Updated : Jul 4, 2019, 2:33 PM IST

ग्वालियर। गर्भपात कराने के आरोप में जयारोग्य के डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी डॉक्टर अपने निजी नर्सिंग होम में अवैध तरीके से अबॉर्शन के काम को अंजाम देने में लगी हुई थी. जयारोग्य अस्पताल में पदस्थ गायनिक एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ.प्रतिभा गर्ग द्वारा अपने निजी नर्सिंग होम में अन लीगल अबॉर्शन कर रही थी जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को लंबे समय से मिल रही थी

निजी नर्सिंग होम पर कार्रवाई करता प्रशासन

डिप्टी कलेक्टर दीपशिखा भगत खुद मरीज बनकर अवैध गर्भपात कराने नर्सिंग होम पहुंची. प्रशासन ने अबॉर्शन स्टिंग ऑपरेशन करते हुए डॉक्टर प्रतिभा गर्ग को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फिलहाल आरोपी डॉक्टर से पूछताछ कर रही है.

ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी ने बताया कि प्रशासन को जानकारी मिली थी कि एक निजी नर्सिग होम में अबॉर्शन कराया जाता है जिसके बाद प्रशासन ने इस बात पर से पर्दा उठाने के लिए डिप्टी कलेक्टर खुद वहां मरीज बनकर नर्सिग होम पहुंची और उन्होंने वहां गर्भपात की सारी प्रक्रिया का वीडियो क्लिपिंग बना ली है.
मामले की सारी सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेंगी.

Last Updated : Jul 4, 2019, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details