ग्वालियर।आईआईटीटीएम यानीभारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान के ग्वालियर कैम्पस में छात्रों को एडमिशन संबंधी जानकारी दी जा रही है. हर साल यहां छात्रों और अभिभावकों को दूरदराज से आकर काउंसलिंग में शामिल होना पड़ता था, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते छात्रों और अभिभावकों को वर्चुअल प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है. छात्र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें शामिल होकर संस्थान की फैकल्टी से एडमिशन संबंधी नियम व शर्तों की जानकारी हांसिल कर सकते हैं.
वेबिनार के जरिए मिल रही IITTM में एडमिशन की जानकारी, ऑनलाइन क्लियर हो रहे छात्रों के डाउट - Admission in IITTM
आईआईटीटीएम के ग्वालियर कैंपस में छात्रों को एडमिशन और काउंसलिंग संबंधित जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दी जा रही है. कोरोना काल के चलते ये कदम उठाया गया है.
आईआईटीटीएम के 5 संस्थानों में से ग्वालियर का ये संस्थान देश के दूसरे नंबर पर आता है. कॉलेज में एक जून से 30 जून तक एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. सुबह 11 से 1 बजे तक कॉलेज की एडमिशन समिति वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छात्रों से जुड़ते हैं. इसके लिए उनसे कोई भी शुल्क या फीस नहीं ली जाती है.
गौरतलब है कि आईआईटीटीएम में बीबीए और एमबीए टूरिज्म में 12 सीटें हैं. अभी तक 3000 छात्रों ने इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए संस्थान प्रबंधन से संपर्क स्थापित किया है. खास बात ये है कि सरकारी क्षेत्र का ये संस्थान उन संस्थानों में शामिल है, जहां कैंपस प्लेसमेंट की संभावनाएं ज्यादा होती हैं. लिहाजा आईआईटीटीएम ग्वालियर छात्रों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.