मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IG ने बैंक अधिकारियों की ली बैठक, साइबर क्राइम रोकने के दिए टिप्स

ग्वालियर रेंज के आईजी ने ऑनलाइन ठगी और बढ़ते साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस और बैंक अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली.

IG ने साइबर क्राइम रोकने के दिए टिप्स

By

Published : Sep 12, 2019, 10:13 AM IST

ग्वालियर। ग्वालियर रेंज के आईजी राजा बाबू सिंह ने बैंक अधिकारियों और साइबर क्राइम पुलिस की विशेष बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की. बैठक में बैंक फ्रॉड, एटीएम कार्ड क्लोनिंग, ऑनलाइन ठगी जैसी बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने और फरियादी को समय पर पुलिस सहायता मिल सके, इस पर चर्चा की गई.

IG ने साइबर क्राइम रोकने के दिए टिप्स
बुधवार को ग्वालियर रेंज के आईजी राजा बाबू सिंह ने बैंक अधिकारी और साइबर क्राइम से जुड़े अधिकारियों के साथ एक बैठक की. उन्होंने कहा कि आपसी तालमेल बनाकर काम करें, ताकि फरियादी के साथ अगर कोई धोखाधड़ी होती है, तो उस पर तत्काल कार्रवाई हो सके. उन्होंने कहा कि इस समय साइबर क्राइम में सबसे बड़ी चुनौती यही है कि नई तकनीक के जरिए अपराध बढ़ रहे हैं, जिसे पुलिस और बैंक अधिकारी ही मिलकर रोक सकते हैं. ग्वालियर आईजी राजा बाबू सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में अकाउंट ब्लॉक और फ्रीज कराने के लिए एक संयुक्त सेल का गठन करने पर विचार किया जा रहा है. साथ ही निर्देशों की समीक्षा बैठक अगले महीने आयोजित की जाएगी. जिसमें लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details