ग्वालियर। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के सिरसोद गांव में मां के पैसे ने देने पर एक लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक अपनी मां से नशे करने के लिए पैसे मांग रहा था. लेकिन जब मां ने मना कर दिया तो वो नाराज हो गया और फांसी लगा ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मां ने पैसे देने से मना किया तो लड़के ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस - drug addict boy hanged
ग्वालियर जिले में एक लड़का मां के पैसे देने से मना करने पर इस कदर नाराज हो गया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक उसे नशे की आदत थी इसीलिए मां ने पैसे देने से मना कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सूरज कुशवाह को पुड़िया खाने की आदत थी.शुक्रवार की रात वो अपनी मां से पैसे मांग रहा था. लेकिन जब मां ने कारण पूछा तो उसने नहीं बताया. जिससे मां ने पैसे नहीं दिए. जिसके बाद लड़का नाराज होकर लकड़ी लेने चला गया. लेकिन वापस नहीं लौटा.
जिसके बाद परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं लगा. इसी दौरान उसके दादा बकरियां चरा कर घर लौट रहे थे, तभी ग्रामीणों ने आम के पेड़ में लाश टंगे होने की जानकारी दी. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और लाश को नीचे उतारा.