मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़कों पर आवारा घूमते दिखे मवेशी तो मालिक जाएंगे जेल, प्रशासन के सख्त निर्देश - gwalior news

ग्वालियर जिला प्रशासन ने आवारा पशुओं के मालिकों के खिलाफ कड़ा रवैया अपनाया है. जिसके चलते अगर मालिकों ने पशुओं को आवारा रोड पर छोड़ा तो उन्हें एक बार समझाइश दी जाएगी, लेकिन दोबारा गलती करने पर जेल जाना होगा.

आवारा पशुओं के मालिकों के खिलाफ प्रशासन सख्त

By

Published : Sep 18, 2019, 10:00 PM IST

ग्वालियर। सड़कों पर आवारा मवेशियों की वजह से आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाएं और ट्रैफिक जाम की समस्या के कारण लोगों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. लेकिन अब जिला प्रशासन भी आवारा पशुओं के मालिकों पर कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है, जिसके तहत एक बार समझाइश देने के बाद अगर उनके मवेशी दोबारा सड़क पर दिखे तो उन्हें सीधा जेल भेजा जाएगा.

आवारा पशुओं के मालिकों के खिलाफ प्रशासन सख्त

ग्वालियर में आवारा मवेशियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम, सड़क दुर्घटना में मवेशी घायल हो रहें हैं. हाल ही में पुरानी छावनी इलाके में आवारा मवेशी की वजह से सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक महिला की जान चली गई थी. जिला प्रशासन इन्हीं सब बातों को लेकर सख्त कदम उठाने जा रहा है, जिसके मुताबिक एक बार मवेशी के मालिक को समझाई दी जाएगी और दोबारा मवेशी को सड़क पर घूमने के लिए छोड़ने पर उसे जेल भेजा जाएगा.

जिला प्रशासन का कहना है कि नगर निगम का अमला आवारा मवेशियों के खिलाफ कार्रवाई करता है, लेकिन लाल टिपारा स्थित गौशाला में मवेशियों के पहुंचते ही वहां उन्हें छुड़वाने के लिए लोग पहुंच जाते हैं. उनके खिलाफ भी प्रशासन कार्रवाई करेगा, ग्वालियर के प्रमुख चौराहों पर कभी भी आवारा जानवरों के बीच सड़क पर बैठने आपस में लड़ने और कहीं भी अचानक दौड़ने से दुर्घटनाएं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details