ग्वालियर। उत्तर प्रदेश पुलिस पर हमला करने वालो की पहचान पुलिस ने कर ली है. पुलिस ने पार्षद सहित चार लोगों पर केस दर्ज किया है. यहां इनामी बदमाश के साथियों की पहचान वीडियो के आधार पर हुई है. लेकिन इस मामले में सभी आरोपी अभी भी फरार है. बीते दिनों गुरुवार के दिन 10 हजार के इनामी बदमाश सौरभ भदौरिया को उसके साथियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर हमला कर उसे छुड़ाया था.
11 साल से फरार आरोपी सौरभ भदौरिया
ग्वालियर में उत्तर प्रदेश मैनपुरी दन्नाहार थाना पुलिस गुरुवार के दिन हजीरा थाना क्षेत्र के रानीपुरा में एक लाख के इनामी गुड्डू चौहान की तलाश में दबिश दी थी. उसे दबोच ने के लिए इंस्पेक्टर ओमहरी वाजपेई और उपनिरीक्षक अमित सिंह की टीम ने दबिश दी थी. वहां गुड्डू चौहान तो नहीं मिला लेकिन गुड्डू चौहान का साथी और 11 साल से फरार हत्या और लूट का 10 हजार का इनामी बदमाश सौरभ भदौरिया मिल गया लेकिन उसे टीम दबोच कर अपने साथ ले जा नहीं पाई. सौरभ के साथियों ने पुलिस का रास्ता रोककर हमलाकर उनके शिकंजे से इनामी बदमाश सौरभ भदौरिया को छुड़ा लिया और वहां से भाग निकले. लेकिन इस दौरान उत्तर प्रदेश की पुलिस ने इस घटना का वीडियो मोबाइल से बना लिया. जिसकी शिकायत के बाद यह वीडियो हजीरा थाना पुलिस को सौंपा.