ग्वालियर| आईसीएसई की 10वीं की परिक्षा में ग्वालियर की निमिषा सिंह ने पूरे संभाग में टॉप किया है. निमिषा सिंह के 94.67 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इसके साथ ही निमिषा का सपना है कि वो बड़े होकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बने.
आईसीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में ग्वालियर की निमिषा ने पूरे संभाग में किया टॉप - निमिषा सिंह
आईसीएसई की 10वीं की परिक्षा में ग्वालियर की निमिषा सिंह ने पूरे संभाग में टॉप किया है. निमिषा सिंह के 94.67 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
खास बात ये है कि निमिषा को परीक्षा के दौरान ही तेज बुखार रहा था. इसके बावजूद निमिषा की पढ़ाई के प्रति जिम्मेवारी कम नहीं हुई. रोजाना 5 से 6 घंटे तक निमिषा ने पढ़ाई की और उसे ग्वालियर-चंबल संभाग में पहली रैंक हासिल हुई है. ग्वालियर के थाटीपुर शिवाजी नगर में रहने वाली निमिषा सिंह के पिता राहुल सिंह कांट्रेक्टर हैं.
निमिषा के टॉप करने के बाद उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है. निमिषा का कहना है कि वह बड़े होकर सीए बनना चाहती हैं इसीलिए उसने नवी कक्षा से कॉमर्स विषय को चुना था.