ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने डिजाइन तैयार कर लिया है. सभी प्लेटफार्म को बेहतर ढंग से विकसित किया जाएगा साथ ही माल गोदाम को हटाकर बामौर में शिफ्ट करने की योजना है. बड़े रेस्टोरेंट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी खोले जाऐंगे.
हबीवगंज की तर्ज पर होगा ग्वालियर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, मिलेंगी ये सुविधाएं
ग्वालियर रेलवे स्टेशन को अब बेहतर ढंग से बनाया जा रहा है. रेलवे विभाग हबीवगंज की तर्ज पर ग्वालियर स्टेशन को भी री डेवलप करने की योजना बना रहा है.
ग्वालियर रेलवे स्टेशन को अब बेहतर ढंग से बनाया जा रहा है. रेलवे विभाग हबीवगंज की तर्ज पर ग्वालियर स्टेशन को भी री डेवलप करने की योजना बना रहा है. यहां आंतरिक साज-सज्जा और सुविधाएं एयरपोर्ट जैसी दिखाई देंगी. वहीं प्लेटफॉर्म की डिजाइन एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार होगी और ट्रेन के आने से पहले स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों के लिए शॉपिंग करने की भी सुविधा मिलेगी.
ग्वालियर रेलवे स्टेशन ए-वन केटेगिरी में शुमार है. इसको री- डेवलप करने के लिए आईआरएसडीसी ने डिजायन तैयार कर लिया. उसके बाद स्टेशन को एक भव्य रूप देने की तैयारी है. बड़े रेस्टोरेंट और शॉपिंग कॉम्लेक्स भी खोले जाऐंगे. जिससे यात्री अपने मनपसंद का खाना और शॉपिंग कर सकेंगे.