ग्वालियर।एक पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने के चलते चाकू से हमला कर दिया. चाकू लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला के परिजनों ने इलाज के लिए महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. महिला पर हमला पति कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर आरोपी पति पर पत्नी की हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
- पति ने पत्नी के पेट में किए सात वार
दरअसल ग्वालियर के थाना क्षेत्र इलाके के गौतम नगर में रहने वाली 47 वर्षीय महिला से उसका पति नारायण कुमार जाटव रोजाना घर पर झगड़ा करता था. वहीं दोनों का एक बेटा और तीन बेटियां हैं. बड़े बेटे की उम्र 28 साल है. शुक्रवार रात चारों बेटे-बेटियां घर की छत पर सो रहे थे. घर के नीचे के कमरे में नारायण और और उसकी पत्नी के बीच हर रोज की तरह झगड़ा चल रहा था. उन दोनों का झगड़ा इतना बढ़ गया कि नारायण ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर चाकू से एक के बाद एक सात वार किए. इसके बाद नारायण अपनी पत्नी को वहीं छोड़कर फरार हो गया.