मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चरित्र शंका में हुई थी सहायक लेखा अधिकारी की हत्या - ठाठीपुर थाना ग्वालियर

सहायक लेखा अधिकारी (महिला) की बेरहमी से हुई की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस को आरोपी पति ने बताया कि उसने बॉयफ्रेंड के साथ बात करते देखा था. इसी बात को लेकर विवाद में उसने हत्या की.

Gwalior Crime News
ग्वालियर क्राइम न्यूज

By

Published : Jan 18, 2021, 8:20 PM IST

ग्वालियर।भू-अभिलेख विभाग में सहायक लेखा अधिकारी (महिला) की बेरहमी से हुई की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में महिला अधिकारी के पति को गिरफ्तार किया है, जिसने पुलिस से सामने कुबूल किया है कि उसने हत्या का अंजाम दिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर सक था इसलिए उसने उसकी हत्या की है.

सहायक लेखा अधिकारी हत्याकांड

चरित्र शंका में हत्या

दंपति की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच झगड़ा भी होता रहता था. आरोपी ने पुलिस को बताया तो उसको अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. उसने बॉयफ्रेंड के साथ बात करते देखा था, इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में पति ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी.

पुलिस को करीबियों पर ही था शक

शुक्रवार की ही आरोपी ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी, 24 घंटे घर रखी रही और उसके बाद उसने लाश को बोरे में भरकर टावर के पास फेंककर आग लगा दी. जब लाश पुलिस को मिली तो गहनों के सलामत होने के कारण हत्या का शक करीबियों पर ही गया.

हत्या कर झाड़ियों में फेक दी थी लाश

शनिवार को मेट्रो टावर के पास मिली महिला की लाश का पूरा चेहरा जला हुआ था. लेकिन वह सोने की चैन और अंगूठी पहनी थी. जिसे थाटीपुर में लापता महिला अधिकारी के मामले से जोड़ कर उसकी सिनाख्त करवाई गई. तब पति ने पहचानने से इनकार कर दिया था, लेकिन महिला अधिकारी की बहन ने गहनों के आधार पर उसे पहचान लिया था.

आरोपी पति पुलिस को कर रहा था गुमराह

लाश के पास सोने के जेवरात देकर पुलिस ने किसी करीबी द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देना माना था, लेकिन पति पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा. हलांकि सीसीटीवी फूटेज में आरोपी स्कूटर में बोरा लादे दिखा, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती की तो उसने गुनाह कुबूल कर लिया.

क्या था मामला

बता दें बीते शुक्रवार को 30 साल की भू-अभिलेख विभाग में सहायक लेखा अधिकारी ऑफिस जाने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो पति ने ठाठीपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. शनिवार दोपहर कलेक्ट्रेट रोड पर मेट्रो टावर के पास एक अध जली लाश मिलीथी, जिसके बाद महिला अधिकारी के परिजनों ने पति और उसके रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details