मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में बेटे की चाहत में पति ने छोड़ा था घर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर शहर में बेटे की चाहत में अपनी पत्नी और तीन बेटियों पर हमला कर फरार होने वाले पति को पुलिस ने पकड़ लिया है, जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है.

husband-left-home-for-want-of-son
बेटे की चाहत में पति ने छोड़ा था घर

By

Published : Dec 4, 2020, 12:57 PM IST

Updated : Dec 4, 2020, 1:49 PM IST

ग्वालियर।शहर में एक सब इंजीनियर अपनी पत्नी और तीन बेटियों को सिर्फ इसलिए छोड़ कर भाग गया, क्योंकि उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म नहीं दिया. इंजीनियर की ख्वाहिश थी कि, पत्नी एक बेटे को जन्म दें, लेकिन उसने तीन बेटियों की जन्म दिया.

पति के भाग जाने के बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस भी उसके पति को ढूंढ कर घर वापस नहीं ला सकी. हालांकि, जब पत्नी बाजार निकली, तो अचानक उसे उसका पति दिख गया. इसके बाद अपनी बेटियों की मदद से उसने पति को पकड़कर माधव गंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

बेटे की चाहत में पति ने छोड़ा था घर
दअरसल, सिंचाई विभाग में सब इंजीनियर पद पर पदस्थ रहे दामोदर दुबगैया शादी के कई साल बाद भी पत्नी से बेटा की आस लगाकर बैठे थे, लेकिन जब उम्मीद टूट गई, तो उसने पत्नी से अलग होने का फैसला कर लिया. पीड़ित पत्नी के मुताबिक उसकी तीन बेटियां हैं, जिसका लालन-पालन उसके द्वारा ही किया गया. पति ने सरकारी नौकरी होने के बाद भी कोई मदद नहीं की, जबकि बेटियां इंजीनियर बनना चाहती थी. जिस दिन बेटी की सगाई तय हुई, उसी दौरान से पति फरार था, जिसकी तलाश की जा रही थी.

सब इंजीनियर की बेटी के मुताबिक, उनका पिता उनसे बहुत नफरत करता है, क्योंकि उनका बेटी होना पिता को नागवार गुजरता है. इसलिए कई बार पिता ने उनके साथ मारपीट भी की है.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी सब इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले की लगातार जांच-पड़ताल की जा रही है. सब इंस्पेक्टर के मुताबिक, पीड़ित महिला ने शिकायत की थी, जिसके आधार पर सब इंजीनियर को हिरासत में लिया गया है.

Last Updated : Dec 4, 2020, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details