मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पति, कहा- मुझे पत्नी से शारीरिक सुख नहीं मिलता, उसके साथ रहना नामुमकिन, जानें क्या है मामला

गत दिनों ग्वालियर हाईकोर्ट खंडपीठ में हुई सुनवाई से नाराज पति ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अब सर्वोच्च न्यायालय ने पीड़ित पति की याचिका को स्वीकार कर लिया है. पति ने याचिका में कहा है कि उसे पत्नी से शारीरिक सुख नहीं मिलता है.

By

Published : Mar 13, 2022, 5:20 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 5:34 PM IST

talaq
तलाक

ग्वालियर।पति ने अपनी याचिका में कहा है कि उसकी वर्तमान पत्नी के साथ उसका रहना नामुमकिन है. उसे पत्नी से शारीरिक सुख नहीं मिल पाता है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए व्यक्ति की पत्नी उसके पिता और पुलिस से डेढ़ महीने में जवाब तलब किया है. इस मामले की पूर्व में हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में भी सुनवाई हुई थी. जिसमें न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश को कोर्ट हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था. (gwalior high court bench)

पति ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित व्यक्ति के अधिवक्ता एवं पूर्व जज एनके मोदी ने अपनी दलील में कहा कि अपूर्ण हाइमन के कारण पत्नी को महिला नहीं कहा जा सकता है. मेडिकल रिपोर्ट में भी कहा गया है कि इसके अंडाशय असामान्य हैं. महिला की मेडिकल रिपोर्ट भी सुप्रीम कोर्ट में पेश की गई है. अधिवक्ता एवं पूर्व जज मोदी का कहना है कि याचिकाकर्ता को उक्त महिला के बारे में गलत जानकारी देकर ठगा गया है. महिला ने भी अपने प्राइवेट पार्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. इससे पहले 2019 में न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप का संज्ञान लिया था. (supreme court accepted plea)

शादी के 36 साल बाद रिश्तों में पड़ी दरार! बेवफा पति के खिलाफ महिला आयोग पहुंची पत्नी, अलग होने पर अड़ी

इन दोनों की शादी 2016 में हुई थी. अगस्त 2017 में पीड़ित व्यक्ति ने पत्नी और उसके पिता के खिलाफ एफआईआर करने के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां आवेदन पेश किया था. वहीं पत्नी ने पति के खिलाफ प्रताड़ना का मामला भी दर्ज कराया है. पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उसकी पत्नी का बीमारी के चलते निधन हो गया था. उसके दो बच्चे हैं. इनकी देखभाल के लिए वह दूसरी शादी करना चाह रहा था. पहली पत्नी के पिता ने ही इस कथित रिश्ते को कराया था. अब इस मामले पर 6 हफ्ते बाद सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होगी.

Last Updated : Mar 13, 2022, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details